Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

जशपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐतिहासिक प्रवास 80 करोड़ रूपये के लोकार्पण एवं भूमिपूजन से विकास को नई गति

1 min read
Spread the love

जशपुर।
कुनकुरी ब्लॉक अंतर्गत नारायणपुर तहसील में आज छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का भव्य स्वागत हुआ। उनके आगमन पर क्षेत्र के ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक गीत–संगीत के साथ पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा।

मुख्यमंत्री के साथ मंच पर छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित रहे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने जशपुर जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जशपुर हमेशा से संस्कृति, प्रकृति और जन-आस्था का अनूठा संगम रहा है।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने जिले के विकास कार्यों को नई दिशा देने के उद्देश्य से लगभग 80 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें प्रमुख रूप से—

नारायणपुर में मंगल भवन का निर्माण

सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना

पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास

छठ घाट का निर्माण

तथा क्षेत्र की अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की स्वीकृति एवं घोषणा शामिल है।

इन परियोजनाओं से स्थानीय जनजीवन में सुधार, शिक्षा के अवसरों का विस्तार, ग्रामीण प्रकाश व्यवस्था में उन्नति तथा सांस्कृतिक–धार्मिक गतिविधियों के विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर के साक्षी बने—

पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय

जशपुर के राजा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री के इस प्रवास ने नारायणपुर सहित पूरे कुनकुरी क्षेत्र में विकास को नई दिशा देने का संदेश दिया है। ग्रामीणों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक विकास कार्यों की आशा जताई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp