Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

धान खरीदी 2025-26 : राज्य सरकार की बड़ी घोषणा

1 min read
Spread the love

➡️ धान खरीदी दिनांक : 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक

किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में ध्यान खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और सरल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की हैं।

करीब 50 कार्य दिवसों में खरीदी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।


📲 टोकन “तुहर हाथ” मोबाइल ऐप से भी मिलेगा

इस वर्ष भी किसानों को टोकन के आधार पर धान खरीदी की जाएगी।
राज्य शासन के अनुसार भूमि धारिता के आधार पर टोकन जारी किए जा रहे हैं

  • 👨‍🌾 2 एकड़ तक भूमि वाले किसान — 1 टोकन
  • 👨‍🌾 2 से 10 एकड़ तक — अधिकतम 2 टोकन
  • 👨‍🌾 10 एकड़ से अधिक — अधिकतम 3 टोकन

👉 किसान टोकन उपार्जन केंद्र से सीधे प्राप्त कर सकते हैं,
या फिर “टोकन तुहर हाथ” मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं भी टोकन ले सकते हैं।
यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है।


☎️ शिकायतें एवं सुझाव — टोल-फ्री नंबर

धान खरीदी से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव के लिए खाद्य विभाग का टोल-फ्री नंबर उपलब्ध है—

📞 1800-233-3663

जिले में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है, जो—

  • 🚫 धान की रीसाइक्लिंग पर रोक
  • 👀 कोचियों/बिचौलियों की गतिविधियों की निगरानी
  • 🚚 धान के उठाव एवं परिवहन की सतत मॉनिटरिंग

इन सभी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहा है।


🌾 किसानों के लिए प्रशासन की महत्वपूर्ण अपील

धान उपार्जन केंद्र में धान लाते समय किसान निम्न बातों का ध्यान रखें —

  • 🌞 धान को अच्छी तरह सुखाकर लाएँ
  • 💧 नमी 17% से अधिक न हो
  • 🧹 धान साफ-सुथरा व अशुद्धियों से मुक्त हो
  • 📄 साथ में टोकन, ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाएँ

जिला प्रशासन ने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि—
👉 निर्धारित निर्देशों का पालन अवश्य करें
👉 समय पर उपार्जन केंद्र पहुँचकर धान विक्रय करें
ताकि खरीदी कार्य सुगम एवं बिना बाधा के पूरा किया जा सके।


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp