Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

ए.के.एस. विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों एवं फैकल्टी ने भूकम्प-रोधी निर्माण प्रशिक्षण किया सफलतापूर्वक पूर्ण ।

1 min read
Spread the love


सतना। ए.के.एस. विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों—धीरेंद्र खतैक, सागर गुप्ता, सत्यम कुशवाहा, हितांशु चौधरी, शिवम वर्मा, नरेंद्र मकरम तथा शशांक श्रीवास्तव ने विभागीय फैकल्टी सतीश तिवारी एवं विशुतोस बाजपेयी के साथ भूकम्प-रोधी निर्माण विषयक प्रशिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
यह सद्गुणात्मक कार्यक्रम गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन के आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा 19 से 21 नवम्बर 2025 तक जिला पंचायत सभागार, सतना में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य अभियंताओं, ठेकेदारों तथा अभियान्त्रिकी विद्यार्थियों में भूकम्प-सुरक्षित संरचना निर्माण की उन्नत विधियों, वैज्ञानिक सिद्धांतों तथा सुरक्षित कार्यप्रणालियों का सुदृढ़ संवर्धन करना था।प्रशिक्षण अवधि में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों की सक्रियता, शिस्त और समर्पण की प्रशंसा की गई। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रलव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों एवं फैकल्टी को इस विशिष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के तांत्रिक प्रशिक्षण उदीयमान अभियंताओं की व्यावहारिक दक्षता और व्यवसायिक प्रगल्भता को सुदृढ़ करने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण सिद्ध होते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp