Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

सुपर 30 के महानायक श्री आनंद कुमार का रायगढ़ आगमन — छात्रों में उत्साह की लहर

1 min read
Spread the love

रायगढ़, छत्तीसगढ़।
आज रायगढ़ जिले में सुपर 30 के महानायक और प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री आनंद कुमार के आगमन से विद्यालयीन छात्रों में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों की उपस्थिति दर्ज की गई।

कार्यक्रम के दौरान श्री आनंद कुमार ने देशभर में प्रसिद्ध सुपर 30 शिक्षा मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों को IIT और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क तैयारी करवाते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का प्रयास कर रहे हैं।

अपने जीवन संघर्ष को साझा करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियाँ जीवन का हिस्सा हैं, परंतु “कभी हार नहीं मानना चाहिए, लक्ष्य पर ध्यान रखकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए” — यही सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है।
उनके प्रेरणादायक शब्दों से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

यह कार्यक्रम करियर मार्गदर्शन के तहत आयोजित किया गया था, ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और भविष्य की तैयारी के लिए मार्ग मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी जी का विशेष मार्गदर्शन रहा, जिसके अंतर्गत यह प्रेरणादायक आयोजन रायगढ़ में संपन्न हुआ।

विद्यार्थियों ने आनंद कुमार से विभिन्न करियर संबंधित सवाल पूछे, जिनका उन्होंने धैर्यपूर्वक जवाब देकर सभी का उत्साह बढ़ाया। कई छात्रों ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद उनमें अपने सपनों को हासिल करने का नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है।

अंत में आयोजकों ने श्री आनंद कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके प्रेरक विचार आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp