धरमजयगढ़ में कोल ब्लॉक पर उबलता जनाक्रोश — बायसी कॉलोनी ग्रामसभा ने खनन परियोजना को सिरे से नकारा
1 min read
धरमजयगढ़ – बायसी कॉलोनी में 22 नवंबर को बुलाई गई विशेष ग्रामसभा ने कोयला खनन के प्रस्ताव को सख्त शब्दों में ठुकराते हुए यह साफ संदेश दे दिया कि जनता की अनिच्छा के विरुद्ध इस क्षेत्र में कोई परियोजना थोपी नहीं जा सकती।
मेसर्स कर्नाटक पावर लिमिटेड के प्रस्तावित ओपन कोल ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों ने प्रश्न उठाया कि 1610 हेक्टेयर भूमि वाले विशाल क्षेत्र को खतरे में डालकर आखिर किसके हित साधे जा रहे हैं? ग्रामसभा में लोगों ने यह मांग भी दोहराई कि जल, जंगल और जमीन पर अधिकार किसी भी प्रकार के खनन के नाम पर हड़पा नहीं जा सकता।
कोल परियोजना को लेकर प्रशासन और कंपनियों की सक्रियता के बीच, गाँवों में लगातार बैठकें, जनसमूह और विरोध सभाएँ यह साफ कर रही हैं कि आम लोग भरोसे की बजाय अपने भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
हाल में ही पुरुँगा कोल ब्लॉक की जनसुनवाई निरस्त होने से ग्रामीणों में यह भरोसा और मजबूत हुआ है कि बिना ग्रामसभा सहमति खनन की कोशिश नाकाम हो सकती है। इसी आत्मविश्वास के साथ बायसी में भी लोगों ने विरोध को और तेज करने की तैयारी कर ली है।
क्षेत्र में हालात साफ संकेत दे रहे हैं कि यदि जनभावनाओं की अनदेखी की गई, तो धरमजयगढ़ एक बड़े जनआंदोलन का केंद्र बनने से पीछे नहीं हटेगा।
Subscribe to my channel