Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

आवश्यक सूचना — गुमशुदा युवक की तलाश जारीलैलूंगा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)

1 min read
Spread the love

आवश्यक सूचना — गुमशुदा युवक की तलाश जारीलैलूंगा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) — ग्राम पंचायत बांसडांड निवासी अमित बेहरा पिता राजकुमार बेहरा, उम्र लगभग 28 वर्ष बीते दिनांक 17 नवंबर 2025 दिन सोमवार से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों ने युवक के गुमशुदा होने की सूचना थाना लैलूंगा में दर्ज कराई है तथा उसकी तलाश के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की है।परिजनों के अनुसार, दोपहर लगभग 3:00 बजे अमित बेहरा अपने घर बांसडांड से किराना

सामान लेने के लिए लैलूंगा जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद परिवार द्वारा कई बार कॉल किए जाने पर भी फ़ोन रिसीव नहीं किया गया, और देर रात लगभग 3:00 बजे से मोबाइल फोन पूरी तरह से बंद बताने लगा, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।लापता युवक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से निकला था, जिसका वाहन क्रमांक — CG13 AH 3972 है। परिजनों, स्थानीय ग्रामीणों तथा पुलिस द्वारा तलाश जारी है।परिवार ने कहा है कि यदि किसी भी सम्मानित व्यक्ति को युवक के संबंध में कोई जानकारी मिलती है या वह कहीं दिखाई देता है तो तत्काल संपर्क करें, जानकारी देने वाले को उचित सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।📞 संपर्क नंबर —➡️ 7566141492➡️ 9340855662➡️ 7566088002परिवार, ग्रामवासी तथा स्थानीय प्रशासन आशा कर रहे हैं कि जनसहयोग से युवक का पता जल्द से जल्द लगाया जा सकेगा।

*उदघोष समय न्यूज* *डिप्टी ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़**विजय कुमार नाग* *खबर जहां हम वहां**Mo-9340003468*👇https://www.udghoshsamaynews.com☝️*✒️समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें :छत्तीसगढ़ की पसंदीदा न्यूज वेबसाइट और E-PAPER देखने t eft के लिए क्लिक करे ✍️✍️👇🎤🧾✒️📝📄*CG NETWORK की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े*👇🏻https://chat.whatsapp.com/BvK5vFzPhd11CX8AYPQd3Y👇👇👇👇👇👇👇👇 आसपास किसी प्रकार की खबरों को हमारे वेबसाइट पर छपवाने के लिए हमारे इस   httpवीs://wa.me/919340003468मोबाइल नंबर में वाट्सएप करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp