सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण, पोतरा एवं लैलूंगा ग्रामीण क्षेत्र में खुशियों की लहर
1 min read
सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण, पोतरा एवं लैलूंगा ग्रामीण क्षेत्र में खुशियों की लहर लैलूंगा/पोतरा।ग्राम पोतरा हाईस्कूल एवं लैलूंगा स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल में आज यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के

मुख्यातिथि जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्रीमती शांता भगत रहीं। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।मुख्यातिथि श्रीमती शांता भगत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने में मील का पत्थर

साबित होगी। साइकिल मिलने से बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी तथा उनके आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बालिकाओं को साइकिल वितरण के दौरान उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।इस योजना से लाभान्वित छात्राओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने सरकार एवं विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा अंत में सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

*उदघोष समय न्यूज* *डिप्टी ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़**विजय कुमार नाग* *खबर जहां हम वहां**Mo-9340003468*👇https://www.udghoshsamaynews.com☝️*✒️समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें :छत्तीसगढ़ की पसंदीदा न्यूज वेबसाइट और E-PAPER देखने t eft के लिए क्लिक करे ✍️✍️👇🎤🧾✒️📝📄*CG NETWORK की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े*👇🏻https://chat.whatsapp.com/BvK5vFzPhd11CX8AYPQd3Y👇👇👇👇👇👇👇👇 आसपास किसी प्रकार की खबरों को हमारे वेबसाइट पर छपवाने के लिए हमारे इस httpवीs://wa.me/919340003468मोबाइल नंबर में वाट्सएप करें।
Subscribe to my channel