Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

चित्रकूट में ‘युवा संगम’ रोजगार मेला सम्पन्न

1 min read
Spread the love

दीनदयाल आईटीआई चित्रकूट में ‘युवा संगम’ रोजगार मेला सम्पन्न

रोजगार मेला में 17 बड़ी कंपनियों ने युवाओं को प्रदान किए रोजगार के अवसर, 350 युवाओं ने किया प्रतिभाग

चित्रकूट- दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र चित्रकूट में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जिला प्रशासन सतना और जिला रोजगार कार्यालय सतना के सहयोग से चित्रकूट क्षेत्र के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के ललिये बुधवार को एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेले ‘‘युवा संगम’’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बी ड़ी तिवारी जिला रोजगार अधिकारी सतना, अजय बागरी प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना, संजय दुबे प्राचार्य दीनदयाल आईटीआई चित्रकूट , अनिल कुमार सिंह निदेशक जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट ने माँ वीणापाणी पर दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया।

रोजगार मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला रोजगार अधिकारी बी ड़ी तिवारी ने कहा कि रोजगार हेतु अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर कम्पनियां अवसर प्रदान कर रहीं है। अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता और कौशल के आधार किया गया तथा यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क रही। कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

शासकीय आईटीआई सतना के प्राचार्य अजय बागरी ने अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार हेतु ऋण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान किया। जेएसएस के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अंत मे दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य संजय दुबे ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

युवा संगम कार्यक्रम में एमएसएमई, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास तथा रोजगार से जुड़ी  चैतन्य फाइनेंस, प्रगतिशील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, देवा एंटरप्राइजेज, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड, टीएसपीएल, धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, औरंगाबाद ऑटो एन्सिलरी प्राइवेट लिमिटेड, सनतारा कास्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, टीसीआई, क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया, जीडीएक्स सिक्योरिटी नोयडा, जय भारत मारुति लिमिटेड, एसकेएच वाई टेक इंडिया लिमिटेड , सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्रोफास्ट जबलपुर आदि कंपनियों में 18 से 45 वर्ष के दसवीं पास से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा डिग्री और स्नातक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

युवा संगम कार्यक्रम में लगभग 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सनी गुप्ता, आरती साहू , सुमित कुमार, धीरज यादव, विभांसु, अनूप मिश्रा को अतिथियों द्वारा तुरन्त ऑफर लेटर प्रदान किया गया। शेष चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा बाद में ऑफर लेटर प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेन्द्र सिंह, छोटेलाल राणा, रितेश गुप्ता, अभिषेक सिंह, सुघर सिंह, जन्मेजय सिंह ने अमूल्य योगदान दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp