सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लुड़ेग में वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
1 min read
आज सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लुड़ेग में वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता, ब्रह्म स्वरूप ॐ तथा रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ की गई। शिक्षकों और छात्र–छात्राओं ने मिलकर राष्ट्र की इस वीर बेटी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के

मुख्य वक्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री सीता राम प्रधान जी ने रानी लक्ष्मी बाई के जन्म से लेकर उनके अदम्य साहस, त्याग और बलिदान तक के संपूर्ण जीवन वृतांत को अत्यंत प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि “हर बहन रानी लक्ष्मी बाई जैसी निडर, साहसी और आत्मनिर्भर

बने। पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़कर अपने घर, परिवार, समाज और विद्यालय का नाम रोशन करें।”आज के कार्यक्रम का मंच संचालन दीदी सुनीता बाई के द्वारा बहुत ही संयमित, आकर्षक और प्रभावशाली ढंग से किया गया, जिसकी उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्राओं ने सराहना की।कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता प्रधान, संजय नंदे, श्रवण यादव, राजेंद्र डनसेना, मीनुका और विजय नाग जी का विशेष योगदान रहा। सभी के संयुक्त प्रयास से जयंती समारोह उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक बना रहा।अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।झांसी की रानी के अदम्य साहस और देशभक्ति की प्रेरणा से ओतप्रोत यह आयोजन छात्राओं के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।

Subscribe to my channel