नागवंशी कल्याण युवा समिति ब्लड डोनेट कर,सेवा के क्षेत्र में आगे हैं
1 min read

नागवंशी कल्याण युवा समिति, छत्तीसगढ़विशेष समाचार रिपोर्टजशपुर, 07 नवम्बर 2025 (शुक्रवार)।नागवंशी कल्याण युवा समिति (छत्तीसगढ़) द्वारा सामाजिक सेवा और मानव जीवन रक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया गया। समिति के जशपुर क्षेत्रीय प्रवक्ता श्री अनित कुमार नाग (ग्राम–पोस्ट पंगसुवां, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर) ने अपने अमूल्य रक्तदान से एक जरूरतमंद की जान बचाकर मानव सेवा का उत्कृष्ट परिचय दिया।जानकारी के अनुसार, श्री गीता नाग (36 वर्ष), पति श्री उमेश नाग, निवासी ग्राम डुमरटोली केराडीह, विकासखण्ड कुनकुरी, जिला जशपुर, को अत्यावश्यक स्थिति में रक्त की

आवश्यकता थी। यह सूचना प्राप्त होते ही श्री अनित कुमार नाग त्वरित देवशरण शासकीय चिकित्सालय, जशपुर पहुँचे और 1 यूनिट रक्तदान कर जीवनदायी सहयोग प्रदान किया।इस पुनीत कार्य के लिए नागवंशी कल्याण युवा समिति छत्तीसगढ़ ने श्री अनित कुमार नाग को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। समिति ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं और सेवा व मानवीय सहयोग की नई दिशा स्थापित करते हैं।समिति ने यह भी आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण भाव से समाज सेवा के पथ पर अग्रसर रहेंगे और अपने समाज को नई ऊर्जा व सकारात्मक दिशा प्रदान करते रहेंगे।समिति की ओर से उनके लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा गया—“भगवान आपको स्वस्थ, सुखी, मंगलमय एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें और आपके सभी लक्ष्य शीघ्र पूर्ण हों।”“मौका दीजिए अपने खून को,किसी के रगों में बहने का।ये लाजवाब तरीका है मित्रों,कई जिस्मों में जिंदा रहने का।।”— स्व. जयराम नागवंशीसह रक्तदाता प्रभारी:श्री लोकनाथ नागसंपर्क: 9644134625
Subscribe to my channel