जैतहरी बस्ती को बड़ी सौगात—20 साल से लंबित सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण ।।।
1 min read


अनूपपुर जैतहरी।
जैतहरी बस्ती की सबसे बड़ी और दो दशकों से लंबित समस्या आखिरकार समाधान की राह पर आ गई है। बस्ती स्कूल रोड के लगभग 400 मीटर लंबे हिस्से का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों में उत्साह और राहत दोनों का माहौल है। वर्षों से जर्जर पड़ी इस सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी, बारिश में कीचड़ और जलभराव, तथा दैनिक आवागमन में कठिनाइयाँ आम बात बन चुकी थीं। अब इसके दुरुस्त और मजबूत निर्माण से बस्ती की तस्वीर बदलने लगी है।

निर्माण कार्य पूर्ण होने पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता और CMO श्री भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। दोनों ने बताया कि यह सड़क बस्तीवासियों की सबसे पुरानी और प्रमुख मांगों में शामिल थी। कई तकनीकी और वित्तीय अड़चनों के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और परिषद प्रशासन ने इसे प्राथमिकता देकर पूरा कराया।
अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने कहा कि “यह सड़क मेरे प्यारे बस्तीवासियों को समर्पित है। यह केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि बस्ती के विकास का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि जैतहरी की हर पुरानी समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।”
वहीं CMO भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निर्माण में गुणवत्ता को सर्वोपरि रखा गया है। सड़क को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मजबूत और टिकाऊ बनाया गया है, ताकि आने वाले कई वर्षों तक क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
स्थानीय नागरिकों—बुजुर्गों से लेकर युवाओं और महिलाओं—ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दो दशक से लंबित यह कार्य पूरा होना अपने आप में बस्ती के लिए बड़ी उपलब्धि है। लोगों ने नगर परिषद को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से अब बच्चों को स्कूल जाना आसान होगा, आवागमन में सुधार आएगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
Subscribe to my channel