उच्च जोखिम में भी अडिग सफलता। सतना। , ए.के.एस. विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.चंदन सिंह ने हाल ही में प्रकाशित पुस्तक संकट प्रबंधन में पाँचवें अध्याय का लेखन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। “कार्य में तो सफल, पर सिद्धांत में नहीं : उच्च-विश्वसनीयता संगठनों की सैद्धांतिक चुनौतियाँ” शीर्षक वाला यह अध्याय उन संस्थानों की कार्यपद्धति और सिद्धांतिक आधार के बीच के अंतर को सरलता से उजागर करता है, जो अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में निरंतर बिना त्रुटि कार्य करते हैं। पुस्तक जे.ई. प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है तथा प्रमुख ऑनलाइन विक्रय मंचों पर उपलब्ध है।इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नेतृत्व—डॉ. कौशिक मुखर्जी (डीन तथा विभागाध्यक्ष), डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. प्रकाश कुमार सेन, डॉ. प्रदीप चौरसिया सहित अन्य अध्यापकों—ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे संस्थान की शोध-श्रेष्ठता और शैक्षणिक नेतृत्व का प्रतीक बताया। विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।