मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को मिली नई उड़ानशासकीय हाई स्कूल कुपाकानी में
1 min read
मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को मिली नई उड़ानशासकीय हाई स्कूल कुपाकानी में आज मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार जी रहे, जिन्होंने अपने करकमलों से छात्राओं को साइकिल वितरित की।कार्यक्रम की

शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि श्री दीपक सिदार जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि—“छात्राओं के सर्वांगीण विकास में दूरी और आवागमन की समस्या कभी बाधा नहीं बननी चाहिए। इसी सोच के साथ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री साइकिल योजना संचालित की जा रही है, ताकि बेटियां निर्भीक होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें।”उन्होंने आगे कहा कि वे सभी छात्राओं से आशा करते हैं कि वे लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई कर घर, परिवार,

समाज और विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।विद्यालय के प्राचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि—“साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि आपकी शिक्षा यात्रा को गति देने वाला माध्यम है। इसका सदुपयोग कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।”कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी गईं। विद्यालय परिसर उत्साह और उमंग से भरा रहा।

*उदघोष समय न्यूज* *डिप्टी ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़**विजय कुमार नाग* *खबर जहां हम वहां**Mo-9340003468*👇https://www.udghoshsamaynews.com☝️*✒️समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें :छत्तीसगढ़ की पसंदीदा न्यूज वेबसाइट और E-PAPER देखने t eft के लिए क्लिक करे ✍️✍️👇🎤🧾✒️📝📄*CG NETWORK की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े*👇🏻https://chat.whatsapp.com/BvK5vFzPhd11CX8AYPQd3Y👇👇👇👇👇👇👇👇 आसपास किसी प्रकार की खबरों को हमारे वेबसाइट पर छपवाने के लिए हमारे इस httpवीs://wa.me/919340003468मोबाइल नंबर में वाट्सएप करें।
Subscribe to my channel