जशपुरनगर 17 नवम्बर 2025/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया की शासकीय कन्या विजय भूषण सिंह देव महाविद्यालय जशपुर में 21 नवम्बर 2025 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला में वृन्दावन पब्लिक स्कूल, लुड़ेग कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी एवं योकोहामा ट्री इंडिया लिमिटेड से विभिन्न पदों के लिए रिक्तियॉ प्राप्त हुई है। प्राप्त रिक्तियों में वृन्दावन पब्लिक स्कूल, लुड़ेग कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी में प्राचार्य के 4, हिन्दी शिक्षक के 8, अंगेजी शिक्षक के 8, गणित शिक्षक के 6, विज्ञान शिक्षक के 6, प्री-प्रायमरी वर्ग के 15, संगीत शिक्षक के 2 लेखापाल के 4, वाहन चालक के 4 पद शामिल हैं। इसी प्रकार योकोहामा ट्री इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस वुमन ट्रेनी के 500 एवं ऑपरेटर आई.टी.आई अन्य डिप्लोमा के पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यार्थी 21 नवम्बर को समय प्रातः 11ः00 बजे से अपना समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ शासकीय कन्या विजय भूषण सिंह देव महाविद्यालय जशपुर में उपस्थित होकर रोजगार मेला में भाग ले सकते है।