Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

आज सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -लुड़ेग में बालदिवस के सुअवसर पर विभिन्न खेल एवं बालिका स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्यक्रम हुआ

1 min read
Spread the love

आज सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -लुड़ेग में बालदिवस के सुअवसर पर विभिन्न खेल एवं बालिका स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्यक्रम हुआ,इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती आंकाक्षा गुप्ता, अध्यक्षता श्री महेन्द्र अग्रवाल (विद्यालय अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश अग्रवाल (विद्यालय

कोषाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल गोयल (व्यवस्थापक) विद्यालय के प्राचार्य श्री सीताराम प्रधान द्वारा मां सरस्वती, ब्रम्ह स्वरूप ओम,भारत माता एवं प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवनी पर प्रकाश डाले एवं संस्था के

कोषाध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर विस्तृत चर्चा कर भारत की नवनिर्माण में तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को स्मरण करते हुए भैया/बहनों को अपने व्यक्तिगत जीवन में भी अनुसरण करने को कहा ,सभा को व्यवस्थापक जी ने सम्बोधित किया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती आकांक्षा गुप्ता द्वारा बालिकाओं के बढ़ते उम्र के साथ

स्वास्थ्य संबंधित समस्या एवं निराकरण, जागरूकता पर विशेष ध्यान देने एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया, बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती रीता प्रधान ने सबका आभार व्यक्त की ,अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सदस्या श्रीमती पुष्पा चौधरी ( लैब टेक्नीशियन) बालिका शिक्षा सह प्रमुख सुश्री सुनीता बाई, श्री राजेन्द्र डनसेना सहित विद्यालय के आचार्य/ दीदी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संजय कुमार नन्दे द्वारा किया गया।

*उदघोष समय न्यूज* *डिप्टी ब्यूरो चीफ रायगढ़ छत्तीसगढ़**विजय कुमार नाग* *खबर जहां हम वहां**Mo-9340003468*👇@vijaykumarnag8503☝️*✒️समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें :छत्तीसगढ़ की पसंदीदा न्यूज वेबसाइट और E-PAPER देखने t eft के लिए क्लिक करे ✍️✍️👇🎤🧾✒️📝📄*CG NETWORK की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े*👇🏻https://chat.whatsapp.com/BvK5vFzPhd11CX8AYPQd3Y👇👇👇👇👇👇👇👇 आसपास किसी प्रकार की खबरों को हमारे वेबसाइट पर छपवाने के लिए हमारे इस   httpवीs://wa.me/919340003468मोबाइल नंबर में वाट्सएप करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp