Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शासकीय स्नातकोत्तर विद्यालय, जैतवारा में भव्य कार्यक्रम

1 min read
Spread the love

अतिथियों ने आदिवासी समाज के योगदान, शिक्षा और अधिकारों पर रखे अपने विचार

जैतवारा। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर विद्यालय, जैतवारा में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक बृजेंद्र सिंह ने कहा कि “बिरसा मुंडा केवल आदिवासी समाज के ही नहीं, पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा के अद्वितीय स्रोत हैं।”


उन्होंने जल, जंगल, जमीन के अधिकारों एवं शिक्षा-सशक्तिकरण को समाज की प्रमुख आवश्यकता बताते हुए कहा कि आदिवासी बच्चों की शिक्षा और जागरूकता को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण बाला श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बिरसा मुंडा की जीवन यात्रा, संघर्ष और समाज सुधार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि “शिक्षा ही समाज को सही दिशा प्रदान करती है। जैतवारा विद्यालय आदिवासी विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विशेष रूप से कार्यरत है।” विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वी. के. रंजन ने बिरसा मुंडा के साहस, त्याग और जनजागरण आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने समाज, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा हेतु सदैव जागरूक रहें।


इसी क्रम में डॉ. इंद्रेश द्विवेदी ने आदिवासी सामाजिक एकता, महिला शक्ति और संस्कृति संरक्षण की आवश्यकताओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अटल भारती शर्मा ने अत्यंत रोचक, सुव्यवस्थित और प्रभावशाली ढंग से किया। आभार प्रदर्शन डॉ. इंद्रेश द्विवेदी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के कार्यालय प्रभारी बाबू लाल सिंह को शाल, मैडल और पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के पाँच सहायक प्राध्यापकों — डॉ. इंद्रेश द्विवेदी, डॉ. आरती सिंह, डॉ. कमलेश्वर पांडेय, डॉ. सुनीता मिश्रा एवं डॉ. प्रीति सिंह — को 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह आयोजन बिरसा मुंडा के विचारों, संघर्ष और आदिवासी संस्कृति के संदेश को व्यापक स्तर पर जनमानस तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp