अंतरराष्ट्रीय मंच पर एकेएस के
सह प्राध्यापक डॉ. समित कुमार का उत्कृष्ट शोध-प्रस्तुतीकरण।
1 min read
सतना। शनिवार। एकेएस विश्वविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ.
समित कुमार ने 12–13 नवम्बर 2025 को दुबई में आयोजित नर्सिंग और प्रसूति विज्ञान की पाँचवीं अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत कर संस्थान का मान बढ़ाया।
उन्होंने मकई के भुट्टे से प्राप्त प्राकृतिक पदार्थ ज़ाइलान से बने जल-स्थिर पदार्थ के निर्माण और उसके गुणधर्मों पर आधारित शोध प्रस्तुत किया। अध्ययन में पाया गया कि ऐक्रेलिक अम्ल और ज़ाइलान के दो-के-एक अनुपात से बना नमूना दवा पहुँचाने के लिए सबसे उपयुक्त है।संरचना की पुष्टि वैज्ञानिक परीक्षणों से की गई और यह निष्कर्ष निकाला गया कि यह पदार्थ विशेष रूप से बृहदान्त्र तक दवा पहुँचाने में प्रभावी हो सकता है।डॉ. कुमार की उपलब्धि पर डीन डॉ. शैलेंद्र यादव, समन्वयक डॉ. दिनेश मिश्रा तथा विभागीय शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।
Subscribe to my channel