मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल गहनाझरिया में छात्रों को साइकिल वितरण किया गया, लैलूंगा तहसील के अंतर्गत ग्राम गहनाझरिया में आज दिनांक 13.11.25 को सभी छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ जिला के जिला उपाध्यक्ष श्री
दीपक सिदार जी के उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।और विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सरस्वती योजना के तहत जो साइकल वितरण किया जाता है वह वितरण किया गया जिसको पा कर सभी बच्चों के चेहरा में प्रसन्नता झलक रही थी। सिदार जी अपने उद्बोधन में कहा कि यह जो सरस्वती साइकिल योजना है बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो इसके लिए है।मुझे विश्वास है सभी अच्छे पढ़ाई करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता पिता और साथ ही साथ गुरुजनों और स्कूल का नाम रोशन करेंगे।