ए.के.एस. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने सीमेंट एक्सपो 2025 में प्राप्त की उद्योग की नवीनतम जानकारी, बालेंद्र विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में छात्र पहुंचे एक्सपो 2025।
1 min read
सतना: ए.के.एस. यूनिवर्सिटी, सतना के बी.टेक सीमेंट टेक्नोलॉजी, सत्र 2026 के 13 विद्यार्थियों ने दिल्ली में 12 और 13 नवम्बर 2025 को आयोजित सीमेंट एक्सपो 2025 में भाग लिया। इस दो दिवसीय आयोजन में देशभर से अनेक सीमेंट संयंत्र, उपकरण आपूर्तिकर्ता कंपनियाँ और सेवाएँ प्रदान करने वाली संस्थाएँ शामिल हुईं।
विद्यार्थियों ने एक्सपो में सीमेंट उद्योग की नवीनतम तकनीकों, आधुनिक उपकरणों और रोजगार के विविध अवसरों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर हेड, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट बालेंद्र विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि रोजगार केवल सीमेंट संयंत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि उद्योग से जुड़ी सहयोगी कंपनियों जैसे उपकरण निर्माता, सेवा प्रदाता, कंसल्टेंसी और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में भी अपार संभावनाएँ हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और प्रेरक मार्गदर्शन ने विद्यार्थियों को उद्योग की व्यापक संभावनाओं से परिचित कराया और उन्हें अपने करियर के लिए नई दिशा दी।
सीमेंट टेक्नोलॉजी विभाग के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा और डीन इंजीनियरिंग डॉक्टर जी.के. प्रधान ने कहा कि एक्सपो भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाते हैं और उन्हें वास्तविक उद्योग जगत से जोड़ते हैं। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के मनोज सिंह विद्यार्थियों के साथ थे, जबकि प्रफुल्ल गौतम और मोनू त्रिपाठी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. बी.ए. चोपड़े ने विद्यार्थियों को एक्सपो में अधिक से अधिक जानकारी ग्रहण करने की सलाह देते हुए कहा कि सीखे गए ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में उतारना सफलता की कुंजी है।
बालेंद्र विश्वकर्मा के प्रेरक नेतृत्व में यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भविष्य के करियर के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास का स्रोत भी बना।
Subscribe to my channel