एकेएस विश्वविद्यालय में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता (FLN) पर अतिथि व्याख्यान माला का आयोजन
1 min read
एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 10 नवंबर 2025 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता (FLN) विषय पर अतिथि व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्राध्यापक गौरव राव रहे, जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, विधि विभाग के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर जैन और बीए कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष राजीव बैरागी उपस्थित रहे तथा अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन श्री अमीर हसीब सिद्दीकी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. भगवान दीन, डॉ. सानंद कुमार गौतम, डॉ. शिखा त्रिपाठी, डॉ. पूर्णिमा सिंह, डॉ. कल्पना मिश्रा, श्रीमती नीरू सिंह, श्रीमती नीता सिंह गहरवार और श्रीमती सीमा द्विवेदी का योगदान सराहनीय रहा। अंत में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एस. मिश्रा ने मुख्य अतिथि प्राध्यापक गौरव राव का साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
Subscribe to my channel