नागवंशी कल्याण युवा समिति के वर्तमान मीडिया प्रभारी जयराम नागवंशी जी का सड़क दुर्घटना में हुई मौत
1 min read

नागवंशी कल्याण युवा समिति छत्तीसगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष, वर्तमान मिडिया प्रभारी, कवि, शास्त्री, आचार्य वर्तमान में शासकीय शिक्षक बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री जय राम नागवंशी जी का सरायपाली सिंघोड़ा जिला महासमुंद में बस्तर से अपने गृह ग्राम घंटगांव वापसी करते समय सड़क दुर्घटना से, हृदय विदारक घटना में आज हम सभी को छोड़कर इस दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए हम सबको छोड़कर चले गए ,उनके साथ उनके छोटे भाई अभी हॉस्पिटल में मौत और जीवन के बीच संघर्ष कर रहे है

और मामा के बेटा ओम प्रकाश नाग का भी मौत हो गई।😭 ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस दुखद बेला में परिवार जनों और उनके चाहने वाले को संभल प्रदान करें उनके साथ हुई घटना में हम सब के बीच चले जाने वाले को भी भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें और जो बचे हैं उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे🙏

हमारे नागवंशी कल्याण युवा समिति के लिए ही नहीं अपितु समस्त नागवंशी समाज के लिए एक उद्दीप्तमान चिराग आज मां भारती की गोद में सदा के लिए सो गया यह हमारे लिए और हमारे समाज के लिए भी अपूर्ण क्षति है उनका स्थान अब रिक्त हो

गया जिसको कोई दूसरा पूरा नहीं कर सकता हम सब को छोड़कर जाने का गम हमेशा रहेगा लेकिन जयराम नागवंशी जी सदा सदा के लिए हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे 🙏🙏🙏
श्रद्धांजलि श्री जय राम नागवंशी जी को विनम्र श्रद्धांजलि 😭😭💐💐💐
Subscribe to my channel