एकेएस माइनिंग विद्यार्थियों की आई.एम.एम.ई. (IMME) प्रदर्शनी 2025 में सहभागिता।
1 min read
बिश्व बांग्ला मेला प्रांगण एवं साइंस सिटी ग्राउंड, कोलकाता
सतना। 01 नवम्बर 2025।सोमवार। विश्व स्तर पर खनन, खनिज एवं मशीनरी उद्योग की नवीनतम प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने वाली अंतर्राष्ट्रीय खनन एवं मशीनरी प्रदर्शनी (International Mining & Machinery Exhibition – IMME 2025) का भव्य आयोजन कोलकाता के बिश्वा बांग्ला मेला प्रांगण एवं साइंस सिटी ग्राउंड में संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन खनन क्षेत्र की तकनीकी प्रगति, हरित खनन (Green Mining), डिजिटलीकरण, संसाधन दक्षता (Resource Efficiency) तथा ईएसजी (Environmental, Social and Governance) ढाँचे पर केंद्रित रहा।इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में 34 देशों के 700 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया, जबकि लगभग 34,000 व्यापारिक आगंतुकों और 20 से अधिक देशों के 1,000 प्रतिनिधियों ने इसमें सहभागिता की। यह आयोजन खनन उद्योग में नई तकनीकों, उपकरणों और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।एकेएस विश्वविद्यालय माइनिंग के विद्यार्थियों ने सहायक प्राध्यापक श्री आकाश गुप्ता के नेतृत्व में इस प्रदर्शनी का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर खनन मशीनरी के नवीनतम मॉडलों, स्वचालन (Automation), खनिज प्रसंस्करण तकनीकों और डिजिटल माइनिंग समाधानों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उद्योग विशेषज्ञों से संवाद कर खनन क्षेत्र की वर्तमान प्रवृत्तियों, चुनौतियों तथा करियर संभावनाओं के बारे में उपयोगी जानकारियाँ हासिल कीं।
प्रदर्शनी में आयोजित विभिन्न तकनीकी सत्रों में ‘ग्रीन माइनिंग प्रैक्टिसेज’, ‘डिजिटल माइनिंग इनोवेशन’ तथा ‘सस्टेनेबल रिसोर्स मैनेजमेंट’ जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने खनन उद्योग में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और तकनीकी प्रगति के बीच संतुलन की महत्ता को समझा।
डीन, इंजीनियरिंग प्रो.डॉ.जी.के. प्रधान, वो विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. मिश्रा, तथा प्रो.ए.के. मित्तल ने विद्यार्थियों की सहभागिता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाते हैं और उन्हें उद्योग की वास्तविक परिस्थितियों से जोड़ते हैं। विश्वविद्यालय के प्रो–चांसलर श्री अनंत कुमार सोनी ने आयोजकों, सहायक प्राध्यापक श्री आकाश गुप्ता तथा सभी सम्मिलित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि
“IMME 2025 जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियाँ विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की तकनीकी प्रगति से रूबरू कराती हैं और उन्हें उद्योग की आधुनिक दिशा समझने का अवसर प्रदान करती हैं। विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देता रहेगा, जिससे विद्यार्थी व्यवहारिक ज्ञान के साथ उद्योग के लिए तैयार हो सकें।”
Subscribe to my channel