Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पीएम आवास के हितग्राहियों को आवास की मिली चाबी,

1 min read
Spread the love

जशपुरनगर 02 नवंबर 2025/  प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले के 13000  हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने ऐसे परिवारों के जीवन में आशा की एक नई किरण जागी है जिनके स्वयं का सपना महज एक सपना ही रह गया था शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना ने जशपुर जिले के हजारों जरूरतमंद परिवारों के सपनों को पंख देकर सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराया गया हैस
लंबे समय से अपने आवास की प्रतीक्षा कर रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के 13000 हितग्राहियों के महागृह प्रवेश का सिलसिला शनिवार को एक नवंबर 2025 को राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाई जा रहे राज्य उत्सव से शुरू हो गया है ।


आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद भी दिया।
पीएम आवास का निर्माण बीते 2 वर्षों में तेजी से हुआ है अधूरे पड़े आवासों को सबसे पहले पूरा करने का कार्य राज्य शासन से मिली हुई धनराशि से शुरू किया गया स
जिले में कुल 13000 लाभार्थियों ने अपने नए मकान में गृह प्रवेश किया
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी हितग्राहियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी
उल्लेखनीय है कि इनमें से कई परिवार वर्षों से कच्ची झोपड़ी नुमा घरों में रह रहे थे जहां बरसात और गर्मी के मौसम में रहना मुश्किल हो जाता था नई पक्की आवासीय संरचना मिलने के बाद उनकी जिंदगी में स्थायित्व और सुरक्षा का नया अध्याय शुरू हुआ है जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वह निर्माण कार्य नहीं बल्कि ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार की सबसे प्रभावी योजनाओं में से एक है आज जिन परिवारों को नया आवास मिला है उनके जीवन में सुरक्षा और सम्मान का नया अध्याय शुरू हुआ है यह आवास केवल दीवारें नहीं बल्कि सब उनके सपनों का आकार है प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि निर्माण में गुणवत्ता और

Mo

पारदर्शिता बनी रहे आगे भी हम यह प्रयास जारी रखेंगे की कोई भी पात्र परिवार आवास से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सभी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित घरों में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया तथा फीता काटकर खुशियों की चाबियां सौंपी गई ।
प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों के पक्का घर का सपना पूरा हो रहा हैस शासन की महत्वकांक्षी  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हुआ जहां शासन प्रशासन के सहयोग से उनके सपनों का आशियाना पक्के मकान का सपना संभव हो पाया है इस योजना के तहत हितग्राहियों को राशन कार्ड गैस कनेक्शन शौचालय आयुष्मान कार्ड महतारी वंदन आदि सुविधाओं का भी लाभ मिल रहा है ।
सं.क्र./1673/नूतन फोटो क्रमांक 01 से 04
समाचार


छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत महोत्सव पर जशपुर में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
जशपुरनगर 02 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत  जयंती महोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जशपुर जिला मुख्यालय  रणजीता स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में जनसंपर्क विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।


प्रदर्शनी में विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी नगरवासियों, ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को दी गई। साथ ही जनमन पत्रिका, सुशासन तिहार 2025 पत्रिका, जशपुर जम्बूरी 2025 एवं जशपुर किसान कॉल सेंटर की पत्रिका व ब्रोशर का वितरण किया गया।
जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता की झलक प्रस्तुत की गई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित परिवारों की सफलता कथा, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही महिलाओं की प्रेरक कहानियाँ, पीएम जनमन योजना से लाभान्वित पहाड़ी कोरवा परिवारों के अनुभव, जशप्योर ब्रांड के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की पहचान तथा मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान जैसी प्रमुख पहलें प्रदर्शित की गईं।


इस प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने तथा सुशासन की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों की जानकारी प्रभावी रूप से दी जा रही है।
ग्रामीणों और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से
परियोजना अधिकारी श्री योगेश भगत, आम नागरिकों में लखेश कुर्रे, मंजू बाई, सुनीता देवी, शंकुन्तला नेताम, हीरामनी, मीना भगत, पार्वती, पिंकी सिंह, आशा कुजूर सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp