जमीन विवाद में दो परिवारों की मौत, नागवंशी समाज ने किया थाना घेराव –
1 min read
जमीन विवाद में दो परिवारों की मौत, नागवंशी समाज ने किया थाना घेराव – पाकरगांव थाना क्षेत्र, पत्थलगांव, जशपुरपाकरगांव थाना क्षेत्र (पत्थलगांव, जिला जशपुर, छत्तीसगढ़) में जमीन विवाद ने दो परिवारों की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुस्तम नाग और चोकरो यादव के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर

विवाद चल रहा था। बीती रात लगभग 9 बजे पुस्तम नाग चोकरो यादव के घर पहुंचा और मारपीट करते हुए उनकी हत्या कर दी। इसके बाद, चोकरो यादव के परिजनों ने पुस्तम नाग उर्फ नान्हि को पकड़कर पीटा, जिससे उसकी भी मौत हो गई।घटना के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पुस्तम नाग के परिजनों को हिरासत में लिया है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका घटना से कोई लेना-देना नहीं है। नागवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में पालिडीह चौक से थाना तक एकत्रित हुए और SDOP एवं TI से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और निर्दोषों को रिहा करने की मांग की। समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की अपील की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। नागवंशी समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Subscribe to my channel