मुंबई के कलीना मिलिट्री कैंप में भारतीय सेना की 977-AD रेजीमेंट (EME) का 73वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
1 min read
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह में सेना के अधिकारी व समाजसेवी हुए सम्मानित, विंध्य गौरव अवॉर्ड से सम्मानित गुलाब शुक्ला का नाम रहा चर्चा में

सतना ।सांताक्रुज स्थित कलीना मिलिट्री कैंप में भारतीय सेना की 977-AD रेजीमेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स – EME) के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक आयोजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक राजा हसन की मधुर प्रस्तुति से हुई, जिसने पूरे सभागार में देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया। इसके बाद सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसमें सेना की विभिन्न बटालियनों के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर अतुल त्यागी (वर्कशॉप ऑफिसर) तथा लेफ्टिनेंट कर्नल साहिबा सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से विंध्य क्षेत्र से उभरते हुए समाजसेवी एवं अभय ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के चेयरमैन श्री गुलाब रामराज शुक्ला को भी “विंध्य गौरव अवॉर्ड” हेतु आमंत्रित किया गया था।

हालाँकि वे किसी विशेष कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, उनकी ओर से यह सम्मान उनकी टीम ने ग्रहण किया। अगले दिन, सतना के होटल भरहुत में एक विशेष समारोह में स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट मुंबई के डायरेक्टर एवं विंध्य गौरव अवॉर्ड के संस्थापक श्री विष्णु मिश्रा द्वारा यह सम्मान श्री गुलाब शुक्ला को सप्रेम भेंट किया गया। विंध्य क्षेत्र में इस उपलब्धि से गौरव की भावना व्याप्त है, और क्षेत्रवासियों ने श्री गुलाब शुक्ला को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Subscribe to my channel