ए.के.एस. विश्वविद्यालय में इंडियन माइनिंग डे पर भव्य सम्मेलन सम्पन्न
1 min read
सतना। ए.के.एस. विश्वविद्यालय में माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में इंडियन माइनिंग डे के अवसर पर एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन शैक्षणिक और औद्योगिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसमें विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, उद्योग विशेषज्ञ, पूर्व छात्र एवं विभिन्न संस्थानों के गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने की, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के. मिश्रा ने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रो. अनिल कुमार मित्तल, प्रो. मनीष अग्रवाल, प्रो. पी. सी. तिवारी, प्रो. जे. एन. सिंह, प्रो. पी. एस. तिवारी, प्रो. राम सर और प्रो. अवधेश पांडे की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री इंजी. शीलेंद्र उपाध्याय रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं का कुशल समन्वय किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. बी. ए. चोपड़े, कुलपति, ए.के.एस. विश्वविद्यालय, एवं इंजी. अनंत कुमार सोनी, प्रो. चांसलर, ए.के.एस. विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री पी. उपाध्याय, हेड माइनिंग डिविजन, मैहर सीमेंट (यूटीसीआईएल); प्रो. आर. एन. तिवारी, प्राचार्य, मॉडल साइंस कॉलेज, रीवा; प्रो. रवि चौरे, भूविज्ञान विभाग, एम.जी.सी.जी.वी., चित्रकूट; श्री एस. पाठक, प्रबंधक (भूविज्ञान), एनएमडीसी, पन्ना; डॉ. रत्नेश दीक्षित, खनन अधिकारी, कटनी (म.प्र.); डॉ. विवेक भारद्वाज, प्रबंधक (भूविज्ञान), मैहर सीमेंट; श्री बृजनंदन मिश्रा, विभाग प्रमुख, रामा कृष्णा कॉलेज, सतना (यूटीसीआईएल); डॉ. आर. एन. तिवारी, विभागाध्यक्ष, भू-सूचना विज्ञान, एन.आई.जी.एम.टी., नई दिल्ली; तथा श्री अभिषेक उर्मलिया, सुरक्षा अधिकारी, प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड, सतना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रगण भी विशेष रूप से शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान माइनिंग इंजीनियरिंग क्षेत्र की आधुनिक तकनीकों, सुरक्षा उपायों, पर्यावरणीय चुनौतियों और रोजगार संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अतिथियों ने खनन क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इंडियन माइनिंग डे के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के बीच विविध प्रतियोगिताओं — क्विज़, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, तथा तत्क्षण भाषण — का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों आकांक्षा वर्मा, प्रिया विश्वकर्मा, अनुज सिंह, शुभ सिंह, अरविंद सिंह, सत्यम कुमार, कुमार बंसल, कृति, रुद्र सिंह तथा ज्योत्सना को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों ने छात्रों को माइनिंग इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान, तकनीकी दक्षता और औद्योगिक सहयोग के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रकार, ए.के.एस. विश्वविद्यालय में इंडियन माइनिंग डे पर आयोजित यह भव्य सम्मेलन ज्ञान, नवाचार और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा तथा सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
Subscribe to my channel