जोगपाल पब्लिक स्कूल में हेल्थ कैंप — बच्चों ने कहा “डॉक्टर अंकल बहुत अच्छे हैं, इंजेक्शन भी नहीं दिया!”
1 min read


पत्थलगांव।
जोगपाल पब्लिक स्कूल में आज कुछ खास हुआ — जब ए. जी. हॉस्पिटल की टीम ने बच्चों के बीच पहुंचकर हेल्थ कैंप लगाया, तो पूरा स्कूल ही एक प्यारा-सा “हेल्दी डे” बन गया।

इस कैंप में ए. जी. हॉस्पिटल की ओर से डाॅ. सृष्टि त्रिवेदी (MBBS, MD) और नीरज शर्मा (ओम पैथोलॉजी) जी की टीम ने छोटे-छोटे नन्हे छात्रों की स्वास्थ्य जाँच की।
कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने डॉक्टर अंकल-आंटी को देखकर मुस्कराते हुए अपनी बारी का इंतजार किया — कुछ बच्चों ने तो अपनी ऊँचाई नापने से पहले ही जूते उतार दिए ताकि “कम न दिखे!” 😅
डाॅ. सृष्टि त्रिवेदी और नीरज शर्मा जी ने बच्चों के वजन, ऊँचाई, दाँत और आँखों की बारीकी से जांच की और बताया कि –
“बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत रखनी है तो जंक फूड से दोस्ती और सब्जियों से दूरी नहीं होनी चाहिए!”
डॉक्टरों ने बच्चों को स्वच्छता, हाथ धोने और पौष्टिक भोजन की आदतों के बारे में रोचक तरीके से समझाया।
एक बच्चे ने जब डॉक्टर से पूछा — “क्या चॉकलेट में भी विटामिन होता है?” — तो सब हँस पड़े। 😄
विद्यालय के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया, प्राचार्य विनय राय, और एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया जी ने ए. जी. हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा —
“ऐसे हेल्थ कैंप न केवल बच्चों को जागरूक करते हैं बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित भी करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने डॉक्टरों को “थैंक यू” कहकर अलविदा कहा और किसी ने धीरे से बोला —
“अगली बार भी आना, बस इंजेक्शन मत देना!” 😂
🩺 ए. जी. हॉस्पिटल और नीरज शर्मा जी की टीम ने साबित किया कि स्वास्थ्य जांच भी मुस्कान के साथ की जा सकती है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे हेल्थ कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
Subscribe to my channel