एकेएस विश्वविद्यालय की प्रिया द्विवेदी को पीएचडी अवार्ड, ककरोल में कैंसर-रोधी शोध को मिली सराहना।
1 min read
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के जैवप्रौद्योगिकी विभाग की छात्रा प्रिया द्विवेदी को उनकी शोध के लिए पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रिया द्विवेदी ने विभागाध्यक्ष प्रो. अश्विनी ए. वाऊ के मार्गदर्शन में मोमोर्डिका डायोइका (ककरोल) में कैंसर-रोधी गुणों पर महत्वपूर्ण शोध किया।
शोध में प्रिया ने ककरोल के माइक्रोप्रोपेगेशन की नई तकनीक विकसित की, जिससे पौधे की तेजी से वृद्धि और संरक्षण संभव होगा। अध्ययन में यह भी पाया गया कि ककरोल में मौजूद अल्कलॉइड्स, फ्लेवोनॉइड्स और टरपेनॉइड्स यौगिक न केवल एंटीबैक्टीरियल हैं बल्कि इनमें कैंसर-रोधी प्रभाव भी मौजूद हैं।
कॅलस एक्सट्रैक्ट के परीक्षण में स्तन कैंसर MCF–7 और फेफड़े के कैंसर A549 कोशिकाओं पर उल्लेखनीय साइटोटॉक्सिक और अपोप्टोसिस प्रेरित प्रभाव देखे गए। लिक्विड क्रोमैटोग्राफी मास-स्पेक्ट्रोमेट्री से कई महत्वपूर्ण बायोएक्टिव यौगिकों की पहचान भी हुई।
प्रो. अश्विनी ए. वाऊ ने कहा कि यह शोध ककरोल के संरक्षण और भविष्य की कैंसर थैरेपी में नई संभावनाएँ खोलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. ए. चोपड़े, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, डीन प्रो. कमलेश चौरे, फैकल्टी एडवाइजर डॉ. जी. पी. रिछारिया और विभाग ने प्रिया द्विवेदी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Subscribe to my channel