Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

छठ पूजा के पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था की गई

1 min read
Spread the love


इस वर्ष दिनांक 27-28/10/2025 को छठ पूजा की अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था प्रदाय किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के मार्गदर्शन पर वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग एवं यातायात पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है दिनांक 27/10/2025 को छठ पर्व संध्या अरघा दौरान 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक एवं दिनांक 28/10/2025 में रात्रि 02:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक छठ घाट क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध होगा। जिन्हें मार्ग परिवर्तित कर आगे की ओर भेजा जावेगा। आयरन, प्लास्टिक स्टॉपर का प्रयोग एवं पार्किंग व मार्ग व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार एलाउंसमेंट किया जावेगा। इस दौरान निम्न अनुसार पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है:-
🟥 वाहनों का डायवर्सन एवं परिवर्तित एवं वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था⬇️
➡️ भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध।
➡️ सन्ना रोड से महाराजा चौक की ओर आने वाली छोटी बड़ी वाहन हनुमान मंदिर तिराहा, बिरसा मुंडा चौक होते हुए गिरांग तिराहा की ओर जाएगी।
➡️ अस्पताल तिराहा की ओर से महाराजा चौक की ओर आने वाली सभी वाहन बालाजी मंदिर के सामने रोड से होते हुए पुरानी टोली रोड की ओर जाएगी।
➡️ बस स्टैंड से महाराजा चौक की ओर जाने वाली सभी वाहन स्वीट्स पैलेस होते पुरानी टोली की ओर जाएगी।
➡️ रायगढ़ रोड से आने वाली बड़ी वाहन गम्हरिया तिराहा, बाईपास रोड, गिरांग तिराहा, जैन मंदिर तिराहा, बिरसा मुंडा चौक होते सन्ना रोड की ओर जाएगी।
➡️ रायगढ़ रोड की ओर जाने वाली छोटी बड़ी वाहन गिरांग तिराहा, बाईपास रोड, गम्हरिया तिराहा होते हुई रायगढ़ की ओर जाएगी।
➡️ बस स्टैंड से रणजीता स्टेडियम की ओर जाने वाली छोटी वाहन कार, जीप, बस आदि नीचे तालाब रोड, पुरानी टोली होते हुए रणजीता स्टेडियम की ओर जाएगी।
🟥 छठ पर्व दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था⬇️
➡️ लक्ष्मीगुड़ी मंदिर के सामने
➡️ बीएस मार्केट
➡️ बालाजी मंदिर के सामने
➡️ कांग्रेस भवन के सामने

छठ पर्व के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस एवं पुलिस बल तैनात किया गया है किसी भी असामाजिक एवं शरारती तत्व द्वारा कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की स्थिति में सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष ⬇️
9479193699
को तत्काल सूचित करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp