फ़ैमिली स्टार जय यादव की फ़िल्म “अग्निफेरा” की शूटिंग लखनऊ में हुई संपन्न — पहली बार जय यादव, प्रीति शुक्ला और कोमल सिंह एक साथ बड़े पर्दे पर
1 min read
निर्माता-निर्देशक महमूब आलम की प्रस्तुति, भव्य पैमाने पर शूट हुई फ़िल्म — राकेश त्रिपाठी की लेखनी और सुनील अहेर की सिनेमैटोग्राफी से सजी “अग्निफेरा”*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुंदर और रमणीय लोकेशनों पर फ़ैमिली स्टार जय यादव की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “अग्निफेरा” की शूटिंग भव्य पैमाने पर संपन्न हुई। इस फ़िल्म का निर्देशन और निर्माण महमूब आलम ने किया है, जबकि फ़िल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी, डीओपी सुनील अहेर, ईपी आशीष दुबे और कोरियोग्राफर मनोज गुप्ता हैं। फ़िल्म “अग्निफेरा” में दर्शक पहली बार देखेंगे एक नई तिकड़ी — जय यादव, प्रीति शुक्ला और कोमल सिंह को, जो अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेज़ेन्स से पर्दे पर नया जादू बिखेरने वाले हैं।

भव्य सेट्स, उम्दा तकनीकी टीम और भावनाओं से भरपूर कहानी के साथ यह फ़िल्म पारिवारिक और मनोरंजक दोनों श्रेणियों में दर्शकों को लुभाने वाली है। मुख्य कलाकारों के साथ-साथ फ़िल्म में ललित उपाध्याय, रिंकू भारती, श्वेता यादव, विनोद मिश्रा, रिंकू यादव और क़ादिर शेख़ जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। निर्माता-निर्देशक महमूब आलम ने बताया कि फ़िल्म “अग्निफेरा” समाज के रिश्तों और मानवीय संवेदनाओं की कहानी है, जिसे आधुनिक परिवेश में बड़े ही सशक्त रूप में पेश किया गया है। फ़िल्म के पोस्टर और झलकियाँ जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर रिलीज़ की जाएँगी। दर्शक फ़ैमिली स्टार जय यादव की इस एक और बेहतरीन फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Subscribe to my channel