फ़ैमिली स्टार जय यादव और श्यामली श्रीवास्तव की फ़िल्म “जय माँ वैभव लक्ष्मी” का ट्रेलर 27 अक्टूबर को होगा रिलीज़!
1 min read
कैप्टेन के आधिकारिक YouTube चैनल पर देखने को मिलेगा फिल्म का भव्य ट्रेलर — भक्ति और भावनाओं से भरी पारिवारिक फ़िल्म का है दर्शकों को बेसब्री से इंतजार
मुंबई। भक्ति और मनोरंजन का संगम लेकर आ रही है फ़ैमिली स्टार जय यादव और श्यामली श्रीवास्तव की आगामी फ़िल्म “जय माँ वैभव लक्ष्मी”। फ़िल्म का ट्रेलर 27 अक्टूबर को कैप्टेन के आधिकारिक YouTube चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा। यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक और धार्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें माँ वैभव लक्ष्मी के चमत्कारों और भक्ति की शक्ति को बड़े ही सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया है।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जय यादव और श्यामली श्रीवास्तव, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और भावनात्मक प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों को छू लेने की तैयारी कर ली है। निर्माताओं के अनुसार, “जय माँ वैभव लक्ष्मी” का उद्देश्य भक्ति, विश्वास और कर्म के संदेश को समाज तक पहुँचाना है। फ़िल्म का संगीत, संवाद और कथा — तीनों ही दर्शकों को भक्ति भाव से जोड़ने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही फ़िल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया जाएगा। सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर और झलकियाँ पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं।
Subscribe to my channel