अनूपपुर में शराब ठेकेदार द्वारा विधायक पुत्र को दी धमकी, थाने में दर्ज हुई शिकायत
1 min read


रामनगर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और अनियमितताओं पर लोगो ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर, अनूपपुर जिले में शराब ठेकेदारों से जुड़ी कई गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। जिले के भालूमाड़ा और जमुना क्षेत्र में शराब की दुकानों का संचालन करने वाले ठेकेदार प्रशांत राय पर आरोप हैं कि वह अपने कर्मचारियों के माध्यम से आसपास के गाँवों में अवैध रूप से घर-घर शराब वितरण करवा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे नवयुवकों में शराबखोरी बढ़ी है और झगड़े, मारपीट तथा जानलेवा घटनाओं में वृद्धि हुई है।
इस मामले को लेकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तेजभान सिंह ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी और क्षेत्र में शराब मुक्त अभियान चलाने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार प्रशांत राय ने 24 अक्टूबर की सुबह लगभग 10.05 बजे तेजभान सिंह को फोन कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में बताया गया कि ठेकेदार ने फोन पर कहा कि दस लड़कों को तुम्हारे घर और व्यवसाय पर भेजकर तुम्हें उठवा लूंगा और जान से मरवा दूंगा।
धमकी मिलने के बाद तेजभान सिंह ने भालूमाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स तथा ऑडियो साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है।
साथ ही, अनूपपुर जिले के राजनगर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के संचालन में अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन की शिकायत स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर को सौंप दी है। शिकायत में कहा गया है कि ठेकेदार ने स्कूल और मंदिर के नजदीक शराब की दुकान चलाकर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है और नियमों के विपरीत अधिक दर पर शराब बेच रहा है। शिकायत पर ममदु प्रवीण गंगोरा सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं, और इसकी प्रतिलिपि थाना राजनगर और जिला आबकारी अधिकारी को भेजी गई है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने की मांग की है। इस घटनाक्रम ने जिले में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।


Subscribe to my channel