चांदमारी में युवक की संदिग्ध मौत, सिर पर चोट के निशान— पुलिस की जांच शुरू
1 min read
धरमजयगढ़ – वार्ड क्रमांक-10 के नरई टिकरा स्थित चांदमारी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक का शव पानी कुंड में संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कैलाश सारथी, पिता रामकुमार सारथी, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी डुगरूपारा, वार्ड-6 के रूप में की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं तथा शव के ऊपरी हिस्से पर खून के धब्बे भी दिखाई दिए हैं।

सुबह दैनिक कामकाज के लिए चांदमारी की ओर जा रहे लोगों ने पानी कुंड में एक लाश को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल वार्ड-10 के पार्षद हफीजुल्ला को सूचना दी। पार्षद द्वारा मामले की जानकारी थाना धरमजयगढ़ को दी गई, जिस पर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच जारी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। प्रारंभिक रूप से पुलिस हत्या की आशंका के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है, हालांकि सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
Subscribe to my channel