उद्घोष समय न्यूज़ ने प्रतिनिधि मोहम्मद अली की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की
1 min read
Oplus_16908288
आचार-संहिता उल्लंघन व संगठनात्मक नियमों के विपरीत आचरण के कारण यह निर्णय लिया गया

उद्घोष समय न्यूज़, रजिस्टर्ड समाचार संस्थान, सूचित करता है कि दिनांक 22 अक्टूबर 2025 से श्री मोहम्मद अली (पूर्व: डिस्टिक्ट स्पेशल रिपोर्टर — महराजगंज, उत्तर प्रदेश) की हमारे साथ जुड़ी किसी भी पद-भूमिका या प्रतिनिधित्व की सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।
यह कदम हमारी आंतरिक समीक्षा और संगठन के आचार-नीति तथा अनुशासनात्मक मानकों के उल्लंघन के तथ्योँ के आलोक में लिया गया है।
उद्घोष समय न्यूज़ स्पष्ट करता है कि उपरोक्त तिथि से श्री मोहम्मद अली को किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी अथवा मीडिया संगठन के समक्ष उद्घोष समय का प्रयुक्त प्रतिनिधि न माना जाए। संस्था ने आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई आरम्भ कर दी है तथा आगे की सूचना संस्था के आधिकारिक माध्यमों के द्वारा दी जाएगी।
अधिक जानकारी/प्रमाण-आधारित प्रश्नों के लिए संपर्क करें:
प्रबंध संपादक — प्रेम सिंह राजपूत, मोबाइल: 90097 60050
उद्घोष समय न्यूज़ — www.udghoshsamaynews.com
संपादकीय नोट:
हम अपने पाठकों और सहयोगी संस्थाओं को भरोसा दिलाते हैं कि उद्घोष समय न्यूज़ पेशेवर, निष्पक्ष और जवाबदेह पत्रकारिता के सिद्धांतों का कड़ाई से पालन करता है तथा किसी भी प्रकार के आचार-भंग पर सख्त कार्रवाई करता रहेगा।
Subscribe to my channel