Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*लड़की के ऑनर किलिंग मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगी अखण्ड आर्यावर्त महासभा लड़की का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग*

1 min read
Spread the love

लखनऊ।
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने बहराइच जिले में एक लड़की की कथित ऑनर किलिंग के मामले में कार्रवाई न होने पर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो दीपावली के बाद बहराइच जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने रविवार को लखनऊ स्थित मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है, जिसमें निष्पक्ष जांच और न्याय आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि दफनाए गए शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि लड़की की मौत का सच सामने आ सके।

वहीं, महासभा के विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए, तो संगठन इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाएगा।

ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि बहराइच के थाना मोतीनगर क्षेत्र के ग्राम अन्डाहन पुरवा परसोहना की रहने वाली 18 वर्षीय फरीन शनिया अपने मनपसंद लड़के से विवाह करना चाहती थी। परिवार के विरोध के बावजूद जब वह अपने फैसले पर अड़ी रही, तो 23 सितम्बर की रात उसके पिता कमाल खां ने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन 24 सितम्बर की सुबह 10 बजे से पहले बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

त्रिवेदी ने कहा कि बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफनाना खुद एक गंभीर संदेह पैदा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और थाना मोतीनगर प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं, जबकि जिलाधिकारी ने शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट तलब की थी।

उन्होंने दोहराया कि अखण्ड आर्यावर्त महासभा इस प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखेगी और तब तक पीछे नहीं हटेगी, जब तक लड़की की मौत का सच सामने नहीं आता और दोषियों को सजा नहीं मिलती।

महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp