Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

हाथी के हमले से अधेड़ घायल , धरमजयगढ़ के चिकटवानी की घटना

1 min read
Spread the love

धरमजयगढ़  – क्षेत्र में जंगली हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलिप एक्का (55 वर्ष) पिता अकलू एक्का, निवासी वार्ड चिकटवानी, आज सुबह अपनी पत्नी के साथ शौच के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही, लेकिन फिलिप एक्का हाथी के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से आसपास के क्षेत्रों में हाथियों का झुंड घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp