“राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सूचना अधिकार संरक्षण संगठन” (NHRIPO) के नेशनल चेयरमैन श्री एस. के. मोदनवाल ने आज संगठन के संरक्षक माननीय न्यायमूर्ति श्री राघुनाथ किशोर रस्तोगी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान संगठन की कार्यप्रणाली एवं उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। दोनों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि संगठन के माध्यम से मानव हित, सामाजिक न्याय, सामान्य अधिकारों तथा मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु प्रभावी और ठोस कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर श्री सुदेश कुमार, निजी सचिव (नेशनल चेयरमैन/प्रिंसिपल, डिग्री कॉलेज) भी उपस्थित रहे।
भेंट का मुख्य उद्देश्य संगठन के सामाजिक सरोकारों को और अधिक सशक्त बनाना एवं न्याय व अधिकारों के संरक्षण की दिशा में ठोस पहल सुनिश्चित करना रहा।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd