*एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, ईएमटी ने कराई सकुशल डिलीवरी*
1 min read
गोरखपुर, सरदार नगर ब्लॉक से प्रेरणादायक खबर*
गोरखपुर जनपद के सरैया मर्चवा टोला, ब्लॉक सरदार नगर की रहने वाली ममता देवी (उम्र 29 वर्ष) को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने तुरंत 108 टोल-फ्री एंबुलेंस सेवा पर कॉल कर सहायता मांगी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले जाने लगे।
रास्ते में ममता देवी की स्थिति गंभीर हो गई और प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। स्थिति की नजाकत को देखते हुए एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी बालेश्वर यादव ने तत्परता दिखाते हुए वाहन रुकवाया और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। कुछ ही देर में एंबुलेंस में नवजात की किलकारी गूंज उठी।
इस मानवीय सेवा से प्रभावित होकर ममता देवी के परिजनों ने सरकार की निशुल्क एंबुलेंस सेवा और उसके कर्मियों की जमकर सराहना की।
घटना की जानकारी मिलते ही गोरखपुर एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर वेद प्रकाश सिंह और जिला प्रभारी शोएब ने ईएमटी बालेश्वर यादव और टीम से बात कर उनके कार्य की प्रशंसा की तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
एंबुलेंस टीम के इस उत्कृष्ट कार्य ने न केवल सेवा भावना का उदाहरण पेश किया, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की तत्परता पर भी भरोसा बढ़ाया है।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel