*फरेंदा क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री का संयुक्त निरीक्षण, सुरक्षा मानकों के पालन के निर्देश जारी*
1 min read
महराजगंज, 11 अक्टूबर 2025
आगामी त्यौहार दीवाली और छठ के मद्देनज़र जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महराजगंज एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आज थाना फरेंदा क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखा उत्पादन इकाई के उत्पादन क्षेत्र, भंडारण कक्ष, अग्निशमन व्यवस्था एवं सुरक्षा उपकरणों का विस्तृत जायजा लिया। यह निरीक्षण त्योहारों के दौरान सुरक्षा मानकों के कड़ाई से अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पटाखा फैक्टरियों में लाइसेंस की वैधता, श्रमिकों की सुरक्षा, प्रशिक्षण, तथा आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना फरेंदा प्रभारी को निर्देशित किया कि पटाखा फैक्टरियों के आसपास सघन निगरानी रखी जाए और किसी भी अवैध उत्पादन या भंडारण की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों को त्योहारों के दौरान गश्त बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी अपील की कि पटाखा उद्योग से जुड़े सभी व्यवसायी एवं श्रमिक सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel