Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

मानकेश्वरी मंदिर मेला में फरसा लहराते दो युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में की कड़ी कार्रवाई

1 min read
Spread the love

रायगढ़, 8 अक्टूबर।
चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगांव स्थित मानकेश्वरी मंदिर मेले में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवक फरसा लहराते हुए लोगों को डराने-धमकाने लगे। सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक गेंदलाल साहू को सूचना मिली कि मेले में दो युवक धारदार हथियार लेकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुरोहित चौहान पिता सालिकराम चौहान (28 वर्ष) निवासी जामगांव कोलाईबहाल और संजू मिर्धा पिता ईश्वर मिर्धा (25 वर्ष) निवासी सराईपाली, थाना चक्रधरनगर के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद गवाहों ने भी पुष्टि की कि दोनों युवक फरसा लहराते हुए लोगों को धमका रहे थे।

पुलिस ने पुरोहित चौहान के कब्जे से लोहे का धारदार फरसा जब्त किया है। दोनों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई को उप निरीक्षक गेंदलाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक अभय यादव और चंद्र कुमार बंजारे की टीम ने अंजाम दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp