शरदोत्सव में नामचीन कलाकार बिखेरेंगे सुर लहरियां, लोक संगीत पर थिरकेंगे पांव
1 min read

सुप्रसिद्ध गायक लखबीर सिंह लक्खा के सुगम संगीत के साथ श्री लीला/ महारास नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा प्रदर्शन
भारत रत्न नानाजी देशमुख के जन्मदिवस पर चित्रकूट में 6 से 8 अक्टूबर तक होगा बहुवर्णी कलाओं का उत्सव, शरद पूर्णिमा के दिन खीर प्रसादी का होगा वितरण
चित्रकूट/ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में एक बार पुन: देश के नामचीन कलाकार सुर लहरियां बिखेरेंगे। चित्रकूट के विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश-दुनिया को स्वावलम्बन का संदेश देने वाले राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या ‘‘शरदोत्सव’’ प्रत्येक वर्ष एक नई छाप छोड़ रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस सांस्कृतिक आयोजन को लेकर चित्रकूट क्षेत्र के आम जनमानस को बड़े बेसब्री से इसका इंतजार रहता है।
लोक कलाकारों के संगीत पर जब पांव थिरकेंगे तब नजारा बेहद रमणीय होगा। अवसर होगा 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच चित्रकूट में आयोजित होने वाले बहुवर्णी कलाओं का समारोह शरदोत्सव का। भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन पर शरदोत्सव का रंग कुछ अलग होगा। कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल परिसर, सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के विवेकानन्द सभागार में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित किया जायेगा।
शरदोत्सव के आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुये बताया कि सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव की शुभारम्भ 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन नानाजी के जन्मदिवस पर होगा, जिसमें खीर प्रसादी का भी वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम एक नजर में
6 अक्टूबर को भक्ति गायन पवन तिवारी एवं साथी, टीकमगढ़ एवं श्रीलीला/ महारास नाट्य प्रस्तुति निर्देशन- संजय महाजन एवं साथी, बड़वाह की प्रस्तुति रहेगी।
7 अक्टूबर 2025 भक्ति गायन आकृति मेहरा एवं साथी, भोपाल तथा सुगम संगीत लखबीर सिंह लक्खा एवं साथी, दिल्ली का भव्य सांस्कृतिक आयोजन होगा।
वहीं तीसरे दिन 8 अक्टूबर 2025 सुगम संगीत / भाव कथांजलि धवल चांदवड़कर, नानू गुर्जर, रसिका गनू डॉ. श्रद्धा जगताप, रसिका गावड़े तथा डॉ. निवेदिता पण्डया, इंदौर द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी। उपरोक्त कार्यक्रम दीनदयाल परिसर में प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान श्रीरामराजा सरकार श्रीराम के छत्तीस गुणों का चित्र कथन व संकट मोचन श्रीहनुमान चालीसा आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
Subscribe to my channel