महाराजगंज, 29 सितंबर 2025। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपद महाराजगंज पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अम्बेडकर तिराहा से प्रेम पोखरा मोड़ तक वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई।
कार्यवाही के दौरान बिना सीट बेल्ट चलने वाले वाहनों, लाल-नीली बत्ती, सायरन, हूटर एवं काली फिल्म लगे वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। पुलिस ने कई वाहनों का चालान किया और काली फिल्म हटाने के निर्देश भी दिए।
यह अभियान सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया, ताकि जनपद में सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा सके।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd