*फरेन्दा-आनन्दनगर: ग्रैंड एम्पायर हाल में धूमधाम से मना डांडिया नाइट*
1 min read
फरेन्दा/आनन्दनगर।
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर फरेन्दा के ग्रैंड एम्पायर हाल में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर एवं शुभकामनाएँ देते हुए किया।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि शक्ति, भक्ति और संस्कृति का पर्व है। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक परंपराएँ मजबूत होती हैं।
पूरे हाल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया था। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे युवाओं और महिलाओं ने गरबा और डांडिया की ताल पर देर रात तक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। नृत्य और संगीत के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई थी, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान विशेष अवार्ड वितरण भी किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ परिधान, सर्वश्रेष्ठ नृत्य और जोशपूर्ण प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
भव्य आयोजन में स्थानीय लोग, गणमान्य नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। माहौल में उत्सव, आनंद और सांस्कृतिक एकता की झलक साफ दिखाई दी।
यह डांडिया नाइट न केवल मनोरंजन का केंद्र बनी, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी माध्यम साबित हुई।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट



*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel