रायगढ़, 26 सितम्बर 2025। कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ स्थित कैण्टीन संचालन हेतु निविदा 9 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला नाजिर शाखा, कलेक्टोरेट रायगढ़ में निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदाओं का उद्घाटन उसी दिन शाम 5 बजे किया जाएगा, जिसमें आवेदक स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं।
कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2025-26 के लिए कैण्टीन संचालन वार्षिक ठेका आधार पर दिए जाने हेतु पूर्व में निविदा मंगाई गई थी, किंतु अपेक्षित संख्या पूरी न होने से अब पुनः निविदा जारी की गई है।
निविदा की शर्तें एवं आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला नाजिर, जिला कार्यालय रायगढ़ से 500 रुपये शुल्क पर 9 अक्टूबर 2025 तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा www.raigarh.gov.in वेबसाइट पर भी निविदा प्रपत्र उपलब्ध है, जिसकी शुल्क राशि ड्राफ्ट/चेक के माध्यम से जमा करनी होगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला नाजिर, कलेक्ट्रेट रायगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।