श्री राम कृष्ण कॉलेज, सतना के बीबीए विभाग द्वारा एक भव्य बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के क्विज़ मास्टर प्रबंधन, वाणिज्य एवं कला संकाय के प्रमुख अशुतोष दुबे रहे, जिन्होंने पूरे क्विज़ का संचालन बड़े ही रोचक और प्रभावशाली अंदाज़ में किया।
1 min read
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन प्रमुख मनीषा पंजवानी एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक नेमा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
क्विज़ को सफल बनाने में विभाग के प्राध्यापकगण बलजीत सिंह, ख्याति पांडेय एवं नरेंद्र त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।
प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रश्न पूछे गए। कुल 7 राउंड्स—ऑडियो, वीडियो, प्रेज़ेंटेशन, बज़र राउंड, रैपिड फायर, जिंगल्स आदि के माध्यम से प्रश्न पूछे गए। क्विज़ में भाग लेने के लिए प्रत्येक कक्षा से एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर 4-4 प्रतिभागियों का चयन किया गया था।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अंततः बीबीए द्वितीय वर्ष की टीम ने कुल 220 अंक अर्जित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
विजेता टीम के प्रतिभागी:
1. अंकित कुमार जाजू
2. शरद बनर्जी
3. बृजेन्द्र भारती
4. सौरभ गुप्ता
संस्था के चेयरमैन श्री शम्मी पुरी जी एवं डायरेक्टर श्री शाश्वत पुरी जी ने विभाग और विजेताओं को बधाई प्रेषित की
Subscribe to my channel