नैनो यूरिया से बदलेगी खेती की तस्वीर : खेतों में छिड़काव का प्रदर्शन, किसानों ने बताया किफायती और असरदार
1 min read
रायगढ़, 19 सितम्बर 2025। किसानों को उन्नत और किफायती उर्वरक तकनीक से जोड़ने के लिए जिले में नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव और उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

ग्राम कोड़तराई के कृषक श्री परमेश्वर पटेल, झारगुड़ा के श्री हरकेश्वर पटेल और पंझर के श्री नरेन्द्र पटेल के धान की फसल पर एक-एक एकड़ भूमि में नैनो यूरिया का ट्रायल छिड़काव किया गया। इस दौरान आसपास के किसानों को भी प्रदर्शन दिखाया गया।
किसानों का अनुभव
प्रदर्शन देखने आए किसानों ने नैनो यूरिया को सस्ता, आसान और अधिक असरदार बताया। कृषक श्री परमेश्वर पटेल ने कहा – “यह कम मात्रा में भी अच्छे नतीजे देता है। बोतल पैकिंग के कारण लाना-ले जाना सुविधाजनक है और छिड़काव के बाद पौधों पर असर तुरंत दिखता है।”
अभियान का विस्तार

उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा ने बताया कि नैनो यूरिया का उपयोग रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करेगा और किसानों की उत्पादन लागत घटाएगा। अभी यह ट्रायल चरण में है, लेकिन नवंबर-दिसंबर में पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी आरएईओ गांव-गांव जाकर किसानों को छिड़काव की विधि और इसके लाभ समझाएंगे।
Subscribe to my channel