ग्राम पंचायत खैरा पलारी में ली गई स्वच्छता शपथ
1 min read

ग्राम पंचायत खैरा पलारी में 16 सितंबर 2025 को पंचायत की सरपंच नीतू उदय सिंह ठाकुर, उपसरपंच विनोद ठाकुर, सचिव कृष्णाकुमार चक्रवर्ती, रोजगार सहायक यशवंत कुमार ठाकुर अन्य पंच प्रतिनिधि सदस्यों के द्वारा शपथ स्वच्छता ली गई ।
महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी, महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया था ।
अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत मां की सेवा करें ।
ग्राम पंचायत खैरा पलारी के सभी सदस्य ने शपथ लेते हुए स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे साथ ही स्वच्छता के लिए समय भी देने के लिए कहा।
अब हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे।
वह गंदगी नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे।
सबसे पहले वे स्वयं से, खुदके परिवार से, खुदके मोहल्ले से, खुदके गांव से, एवं खुदके कार्य स्थल से शुरुआत करेंगे।
पंचायत के लोगों का मानना है, दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं इसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते।
इस विचार के साथ में गांव-गांव गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे
पंचायत के सभी सदस्यों ने शपथ ली वह अन्य व्यक्तियों से भी करवाएंगे ।
वे भी पंचायत की तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें इसके लिए प्रयासरत रहेंगे।
पंचायत के द्वारा स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद प्रदान करेगा ।
उद्घोष समय न्यूज़
सिवनी जिला ब्यूरो चीफ
प्रभात ठाकुर
Subscribe to my channel