*साइबर सेल टीम फरेंदा ने ठगी के शिकार पीड़ित को दिलाई राहत, ₹37,905 की राशि वापस*
1 min read
फरेंदा, 14 सितंबर 2025।
साइबर सेल टीम फरेंदा ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित को राहत पहुंचाई है। टीम ने आनंद नगर, फरेंदा निवासी श्री शिव वर्मा के साथ हुई ₹37,905 की ठगी की राशि को सफलतापूर्वक वापस करा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों द्वारा श्री शिव वर्मा से यह ठगी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही साइबर सेल टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू की और अंततः पूरी ठगी की गई राशि को वापस कराने में सफलता पाई।
इस कार्रवाई के लिए पीड़ित श्री शिव वर्मा ने फरेंदा पुलिस और साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सहयोग से न केवल उनकी आर्थिक क्षति की भरपाई हुई है, बल्कि पुलिस के प्रति उनका विश्वास भी और मजबूत हुआ है।
फरेंदा पुलिस एवं साइबर सेल टीम लगातार साइबर अपराधों के खिलाफ सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। साथ ही, आमजन से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेन-देन करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel