सतना। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को सतना पहुंचने के बाद दिवंगतो को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शिवराज सिंह सबसे पहले नागौद पहुंचे वहा अपने स्टॉफ के घर मे गमी पर अपने शोक संवेदना देने पहुँचे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे लक्ष्मी यादव के निवास पहुँच श्रद्धांजलि दी। रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह के निवास भी शिवराज पहुंचे और पूर्व मंत्री हर्ष सिंह को श्रद्धांजलि दी हैं। पूर्व सीएम शिवराज अमरपाटन के लिए रवाना हुए और वहा अमरपाटन मे पूर्व मंत्री राम खेलावन के पिता को श्रद्धांजलि देगे। शिवराज अपने चिर परचित अंदाज मे नजर आये और सभी छोड़े बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर उनके नाम से सम्बोधित करते रहे। सबकी कुशल क्षेम लेकर परिवार जनो का भी हाल चाल जाना।