अजय सर कोचिंग क्लासस द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया
1 min read
अम्बाह // अजय सर कोचिंग क्लासस द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कोचिंग संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने कोचिंग संस्थान के शिक्षक आर के सर व अजय सर को फूल गुलदस्ता देकर स्वागत सम्मान किया।

उसके बाद आर के सर व अजय सर ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर सर ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चल आ रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया आर के सर ने बताया कि छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने व आगे चलके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही अजय सर कोचिंग संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे पांच सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे इस मौके पर नीतू, विमलेश, अंजली, संजना, मोनिका, कोमल, माधुरी, अंजली, चंचल, एवं निकेश, रविकांत, सौरभ, सचिन, आजाद, योगेश कुमार, बेटू, अर्जुन, अंकेश, एवं अन्य सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Subscribe to my channel